-->

Lakhimpur Kheri : छठे दिन धरने पर बैठे रहे किसान, पूरे भुगतान की मांग

पलियाकलां। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा धरना चीनी मिल में छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा।
जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि मंगलवार को धरनास्थल पर जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल व एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार ने किसानों व मिल अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा न निकलते देख किसानों ने धरना जारी रखा। बताया कि जब तक किसानों का संपूर्ण भुगतान नहीं हो जाता, तब तक किसान इसी तरह से अपना धरना जारी रखेंगे। भुगतान के लिए किसान अब आरपार की लड़ाई से भी पीछे नहीं हटेंगे। उधर, चीनी मिल के पीआरओ सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि मिल द्वारा जून माह में 20 करोड़ रुपये का भुगतान देने की बात कही थी, लेकिन फिर भी किसान नहीं मान रहे हैं। किसानों से अनुरोध है कि धरना मिल गेट अथवा गन्ना समिति में कर लें, ताकि केन ऑफिस के अन्य कार्यों को किया जा सके। संवाद