Lakhimpur Kheri : 47,601 पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 4.76 करोड़ भेजे
लखीमपुर खीरी। बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित जिला आपदा राहत के ऑपरेशन सेंटर (एनआईसी) कक्ष में लखनऊ में श्रम विभाग के उप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित आपदा राहत सहायता वितरण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसमें जनपद के 47601 पंजीकृत श्रमिकों के खातों में एक हजार प्रति श्रमिक की दर से चार करोड़ 76 लाख एक हजार की धनराशि ऑनलाइन भेजी गई।
पांच पंजीकृत श्रमिकों को प्रतीक स्वरूप डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने श्रमिक उमाशंकर, सर्वेश, सुंदर लाल, राम कुमार व राम लखन को स्वीकृत पत्र वितरित किए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने असंगठित श्रमिकों के लिए उप्र राज्य असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का शुभारंभ किया। बताते चलें कि इससे पूर्व भी आपदा राहत सहायता योजना से एक-एक हजार की दो किस्तें पंजीकृत कामगारों के खातों में अंतरित की जा चुकी है। डीएम ने पंजीकृत श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अन्य श्रमिकों साथियों को भी प्रेरित कर उनका पंजीयन कराएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा राहत सहायता योजना से लाभान्वित सभी पंजीकृत श्रमिकों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएम ने कहा कि श्रमिकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड की चेन कमजोर हुई है, लेकिन समाप्त नहीं। इसलिए सतर्कता व सावधानी बरतें। फेस मास्क के उपयोग व दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग, डब्लूएचओ सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने यूपी के काम को सराहा है। उन्होंने वर्चुअल जुड़े श्रमिकों से अपील की कि अपने अन्य श्रमिक साथियों को पंजीकृत होने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें। ताकि उन्हें श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल सके, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त डॉ एमके पांडेय, एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, विद्या प्रकाश शर्मा मौजूद रहे। संवाद
पांच पंजीकृत श्रमिकों को प्रतीक स्वरूप डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने श्रमिक उमाशंकर, सर्वेश, सुंदर लाल, राम कुमार व राम लखन को स्वीकृत पत्र वितरित किए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने असंगठित श्रमिकों के लिए उप्र राज्य असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का शुभारंभ किया। बताते चलें कि इससे पूर्व भी आपदा राहत सहायता योजना से एक-एक हजार की दो किस्तें पंजीकृत कामगारों के खातों में अंतरित की जा चुकी है। डीएम ने पंजीकृत श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अन्य श्रमिकों साथियों को भी प्रेरित कर उनका पंजीयन कराएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा राहत सहायता योजना से लाभान्वित सभी पंजीकृत श्रमिकों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएम ने कहा कि श्रमिकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड की चेन कमजोर हुई है, लेकिन समाप्त नहीं। इसलिए सतर्कता व सावधानी बरतें। फेस मास्क के उपयोग व दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग, डब्लूएचओ सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने यूपी के काम को सराहा है। उन्होंने वर्चुअल जुड़े श्रमिकों से अपील की कि अपने अन्य श्रमिक साथियों को पंजीकृत होने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें। ताकि उन्हें श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल सके, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस मौके पर सहायक श्रमायुक्त डॉ एमके पांडेय, एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, विद्या प्रकाश शर्मा मौजूद रहे। संवाद