Lakhimpur Kheri : एक संक्रमित की मौत, 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
लखीमपुर खीरी। बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि लैब से कुल 678 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें आठ पॉजिटिव व 670 निगेटिव हैं। अन्य लैब व एंटीजन से आठ पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। ब्लॉक लखीमपुर में तीन, बांकेगंज में एक, पलिया में पांच, निघासन में तीन, मोहम्मदी में एक, कुम्भी में एक, पसगवां में एक, ईसानगर में एक संक्रमित मिला है। संवाद
फैक्ट..........
23327 अब तक मिले कुल संक्रमित
22844 ठीक हुए मरीज
251 सक्रिय मरीज
259 अब तक हुई मृत्यु
फैक्ट..........
23327 अब तक मिले कुल संक्रमित
22844 ठीक हुए मरीज
251 सक्रिय मरीज
259 अब तक हुई मृत्यु