सेवन आइलैंड्स शिपिंग के IPO को सेबी से मिली मंजूरी, जानें कब आएगा 600 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Markets) में शानदार तेजी और प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यूज को निवेशकों की ओर से मिली अच्छी प्रतिक्रिया का फायदा उठाने के लिए कई कंपनियां आईपीओ (IPO) पेश कर रही हैं. इस कड़ी में सीबॉर्न लॉजिस्टिक्स फर्म सेवन आइलैंड्स शिपिंग (Seven Islands Shipping) भी शामिल हो गई है. कंपनी के आईपीओ को पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी भी मिल गई है. समुद्री रास्ते से सामान ढोने वाली ये कंपनी आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
किसके लिए कितने फीसदी आईपीओ रखे जाएंगे आरक्षित
सेवन आइलैंड्स शिपिंग इस आईपीओ के लिए 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी.
किसके लिए कितने फीसदी आईपीओ रखे जाएंगे आरक्षित
सेवन आइलैंड्स शिपिंग इस आईपीओ के लिए 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी.
वहीं, 200 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIPs) के लिए आरक्षित होंगे. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर आरक्षित होंगे. कंपनी जल्द ही आईपीओ लॉन्च करने की डेट और इश्यू प्राइस व लॉट साइज फाइनल करेगी. आईपीओ के लिए ऑफर फॉर सेल में 100 करोड़ रुपये के शेयर FIH मॉरिशस इनवेस्टमेंट्स जारी करेगी. वहीं, 85.642 करोड़ रुपये के शेयर थॉमस विलफ्रेड पिंटो और 14.358 करोड़ रुपये के शेयर लीना मेटिलडा पिंटो बेचेंगी.
एसआईएस फ्रेश इश्यू से जुटाए फंड का इस्तेमाल एक मीडियम रेंज क्रूड कैरियर वेसल और एक लार्ज क्रूड कैरियर वेसल खरीदने पर करेगी. इन दोनों जहाज पर कुल 352.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कंपनी ने 2003 में एक जहाज के साथ बिजनेस शुरू किया था. जनवरी 2021 तक कंपनी के पास 20 लिक्विड कार्गो वेसल्स हैं. इसकी कुल क्षमता 11,05,682 मीट्रिक टन है. क्रिसिल के मुताबिक, कंपनी भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने पिछले तीन वित्त वर्ष से लगातार मुनाफा कमाया है. इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) नियुक्त किए गए हैं.
एसआईएस फ्रेश इश्यू से जुटाए फंड का इस्तेमाल एक मीडियम रेंज क्रूड कैरियर वेसल और एक लार्ज क्रूड कैरियर वेसल खरीदने पर करेगी. इन दोनों जहाज पर कुल 352.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कंपनी ने 2003 में एक जहाज के साथ बिजनेस शुरू किया था. जनवरी 2021 तक कंपनी के पास 20 लिक्विड कार्गो वेसल्स हैं. इसकी कुल क्षमता 11,05,682 मीट्रिक टन है. क्रिसिल के मुताबिक, कंपनी भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने पिछले तीन वित्त वर्ष से लगातार मुनाफा कमाया है. इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) नियुक्त किए गए हैं.
Tag - New Dilli,