-->

Lakhimpur Kheri : आधे-अधूरी व्यवस्थाओं के बीच आज से शुरू होगी गेहूं खरीद

लखीमपुर खीरी। आधी-अधूरी तैयारियों के साथ गेहूं खरीद बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रही है। इस बार गेहूं की खरीब ई-पॉप मशीनों से की जानी थी, लेकिन यह मशीनें अभी उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इसलिए गेहूं खरीद पुराने ढंग से ही की जाएगी। यहां बता दें कि जिले में 140 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं। 3983 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया हुआ है।
रबी विपणन वर्ष 2021 में विपणन शाखा के 17, पीसीएफ के 68, एसएफसी के सात, यूपीएसएस के छह, पीसीयू के 32, मंडी समिति के छह, एफसीआई के चार समेत कुल 140 गेेहूं क्रय केंद्र खुले हैं। इन क्रय केंद्रों पर किसानों से एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी लालमणि पांडेय ने बताया कि क्रय केंद्रों पर गेहूं की उतराई, छनाई के लिए किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से केंद्र प्रभारी को भुगतान करना होगा। इस बार ई-पॉप मशीन के जरिए गेेेहूं की खरीद की जानी है, जिसमें किसानों और केंद्र प्रभारी को अंगूठा लगाना है। हालांकि अभी मशीनों की उपलब्धता नहीं हो सकी है, जिससे केंद्र प्रभारियों को पिछले वर्ष की भांति पंजीकरण प्रपत्रों के सत्यापन के आधार पर खरीद करने के निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रों पर पानी, कुर्सी, छाया की व्यवस्था कराने के निर्देश
कुल गेहूं क्रय केंद्रों में सबसे ज्यादा 106 क्रय केंद्र सहकारी संस्थाओं के खुलने हैं। इसलिए सबसे ज्यादा किसानों से गेहूं खरीदने का दारोमदार पीसीएफ, पीसीयू और यूपीएसएस के केंद्र प्रभारियों पर है। एआर कोआपरेटिव रत्नाकर सिंह ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि केंद्र पर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार करें। केंद्रों पर पानी, कुर्सी, छाया की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। सभी मंडियों में भरपूर क्रय केंद्र खुलने की जानकारी देते हुए किसानों से एआर कोआपरेटिव ने अपील की है कि अपने नजदीकी क्रय केंद्र या संबंधित मंडी के क्रय केंद्र पर संपर्क स्थापित करें। केंद्र प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करें और किसानों के हाथ सैनिटाइज कराएं। केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संबंधित एडीओ कोआपरेटिव एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी को पर्यवेक्षणीय दायित्व दिया गया है, जिनसे कोई भी किसान शिकायत कर समस्या का समाधान पा सकता है।
सभी एजेंसियों को एक अप्रैल 2021 से क्रय केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। ई-पॉप मशीनें अभी उपलब्ध नहीं हुई हैं, जिससे खरीद प्रभावित न होने के लिए पिछले साल की भांति गेहूं खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। किसान अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर पंजीकरण प्रपत्र के साथ पहुंचे। गेेहूं की आवक शुरू होने में अभी करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है, जिसके बाद ही खरीद में तेजी आएगी।

 लालमणि पांडेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी
गेहूं खरीद के नहीं दिख रहे बैनर
मोहम्मदी। सरकारी गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो रही है, लेकिन कहीं भी कोई व्यवस्था और बैनर लगे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं।
कृषि मंडी के बाबू विनोद पाल ने बताया कि मोहम्मदी कृषि मंडी में आठ गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सभी सेंटरों पर एक अप्रैल बृहस्पतिवार से खरीद शुरू हो जाएगी। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष देवेश सिंह ने बताया साधन सहकारी समिति बिचपुरी के दो सेंटर एक गुरेला और एक मंडी में सेंटर लगेगा। क्रय विक्रय समिति का क्रय केंद्र मंडी में बनाया गया है, जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है।