-->

Lakhimpur Kheri : प्रेम प्रसंग में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, भागा आरोपी

मोहम्मदी। नगर के इस्लामाबाद मोहल्ले में इंद्रपाल कुशवाहा नाम के शक्श ने रामकृष्ण कुशवाहा और उनकी पत्नी गुड्डी 42 की गोली मारकर हत्या कर दी।

मोहम्मदी कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर शाम इंद्रपाल ने रामकृष्ण कुशवाहा को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। उस बीच जब उसकी पत्नी बाहर आई तो उसके भी सिर में गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि इंद्रपाल का रामकृष्ण कुशवाहा की पत्नी से प्रेम प्रसंग था और वह अक्सर उसके घर आया जाया करता था। बताया गया जब मामला खुला तो दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद उसने राम कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुलजिम भाग गया है, उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक रामकृष्ण के दो पुत्र और एक लड़की है।
एक साल पहले इंदरपाल और रामकृष्ण का आपस में विवाद हुआ था, जिसको लोगों ने बैठकर सुलह समझौता भी करा दिया था। चार दिन पहले भी इंदरपाल और रामकृष्ण का इसी के चलते विवाद हुआ था। बताते है कि बुधवार की रात साढ़े 10 बजे इंद्रपाल शराब पीकर आया और रामकृष्ण को गोली मार दी। पुलिस ने उसके परिवार वालों को पूछताछ के।लिए हिरासत में लिया है,जबकि रिश्तेदारी में उसकी तलाश के लिए टीमों का गठन किया है।